मनिहाल से भाँचा के दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना,सांसद मंत्री विधायकों ने दिखाई हरि झंडी
सुरेंद्र जैन धरसीवां
मनिहाल अर्थात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी की मां माता कौशल्या का धाम चन्द्रखुरी रायपुर से भांजा की पावन पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों का जत्था बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए जिन्हें रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंत्री टंकराम वर्मा विधायक अनुज शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ सरकार अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के दर्शनार्थ निःशुल्क तीर्थ दर्शन को अयोध्या भेज रही है इसी तारतम्य में बुधवार को रायपुर स्टेशन से बड़ी संख्या में प्रभु श्रीराम के भक्तों का जत्था भक्ति भाव से प्रभु श्रीरामचंद्र जी की भक्ति करते हुए भक्तों का जत्था रवाना हुआ जो प्रभु श्रीरामचंद्र जी के अयोध्या में दर्शन कर पुण्य अर्जित करेगा
क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल राज्य शासन के मंत्री टंकराम वर्मा विधायक अनुज शर्मा सहित पार्टी के कई नेता और विधायको ने रायपुर स्टेशन पर हरि झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया