11 लाख रुपए से बन रहा नया आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा, स्कूल में लगती है आंगनवाड़ी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 के निर्माणकार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। नए भवन के तैयार होने से ग्रामीण इलाकों के बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 स्कूल में लगती आ रही है। नया भवन अधिक विस्तृत और व्यवस्थित होगा, जिसमें बच्चों के लिए पढ़ाई, खेलकूद और पोषण वितरण की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए स्वास्थ्य परामर्श और पोषण संबंधी सेवाओं को भी मजबूत किया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बनने से क्षेत्र के नन्हे बच्चों की शुरुआती शिक्षा और पोषण स्तर में सुधार होगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जल्द ही इसका लाभ मिल सके।
पहले आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक स्कूल में संचालित होता था अब नया भवन बन जाने से बच्चों और महिलाओं बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच भानु लोधी और सचिव लक्ष्मी नारायण शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है फर्श पर टाइल्स लगाया जा रहे हैं कुछ ही दिन में बच्चों को आंगनबाड़ी की सुविधा मिलने लगेगी।