-जय हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल शिवपुरी में करेगा विवाह
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में जय हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक बिटिया का विवाह किया जाएगा। सदस्यों ने बताया कि भक्त मंडल जो कि इस साल अप्रैल से आरम्भ हो कर प्रत्येक मंगलवारको अनवरत सामूहिक संगीतमय नि:शुल्क हनुमान चालीसा पाठ आयोजन बडे भव्यता के साथ करता आ रहा है। इस भक्त मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा, महिला ईकाई की अध्यक्षया श्रीमति शोभा शर्मा, सचिव सुनील कुमार उपाध्याय ने बताया कि 27 नवंबर को को एक वेघर गरीब परिवार की बिटिया की शादी-ब्याह कराई जिसमे बिटिया को गहने कान, नाक के पैरो की पायल, बिछुडी कपडे रसोई का पूरा आवश्य सामान, फर्नीचर, एलईडी एवं लडके को अंगूठी, पोशाक एवं अन्य कार्य के लिए 51000 रुपए नगद राशी दी गई। भक्त मंडल के सभी सदस्यो ने वडे ही उत्साहपूर्ण दान देकर बिटिया को आर्शीवाद दिया। अब आगे भक्त मंडल के सदस्यों द्वार संकल्प लिया कि पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज वागेश्वर धाम के पावन जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक बिटिया का विवाह हर साल बड़े धूम धाम से करेगा।