– दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने से पहले ऑनलाइन करना पड़ेगा पंजीयन
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत दीवानगंज में आज मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने हेतु शिविर का आयोजन होगा।
जिसमें ग्राम पंचायत दीवानगंज,अंबाडी, सेमरा, जमुनिया ,बरजोरपुर, नरखेड़ा, सरार, खोह, कचनारिया, मुड़िया खेड़ा ओर शाहपुर पंचायत शामिल है इन सभी पंचायत के ग्रामीण मंगलवार को अपने दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनवा सकते है। जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष है। जिनके भी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने हैं उन सभी को ऑनलाइन दुकान पर जाकर पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेंगे।
शिविर में 0 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान पत्र बनाए जाएंगे।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को निशुल्क परामर्श एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक और सचिव राम प्रसाद मालवीय ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को आवश्यक दस्तावेजों सहित शिविर में अवश्य लेकर आएं, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक न्याय विभाग एव दिव्यांगजन सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर कलस्टवार लगाए जा रहे हैं। ताकि सभी पात्र हितकारी के दिव्यांग प्रमाण पत्र बन सके। शिविर में चिकित्सक दिव्यांगता की जांच करेंगे और पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इससे दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा।