-डेढ़ साल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को गुणवत्तापूर्ण निर्माण बताकर किया गया था निर्माण एजेंसी का सम्मान
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
वैसे तो शासन द्वारा कराए जाने वाले निर्माणों की समय समय पर गुणवत्ता विहीन होने की कल ई खुलती रहीं हैं परन्तु गुणवत्ता से परिपूर्ण बताकर करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नगर के थाना भवन का डेढ़ साल पहले ही गुणवत्ता से परिपूर्ण दिखाकर स्वास्थ्य मंत्री तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तत्कालीन कलेक्टर के हाथों निर्माण एजेंसी को सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उद्घाटन अवसर पर गुणवत्तापूर्ण होने वाले नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया गया था इस सम्मान लेने वाली निर्माण एजेंसी के निर्माण की घटिया निर्माण की कल ई डेढ़ साल में ही खुलने लगी जगह जगह से भवन में टायल्स उखड़ने लगे तो दूसरी ओर भवन की दीवारों में दरारें पड़ती नजर आने लगी साथ ही दीवारों से प्लास्टर झड़कर ईंटें बाहर आने लगी । नवनिर्मित थाना भवन के निर्माण पर भी प्रश्नचिन्ह लगने लगे ।
जानकारी के अनुसार पूर्व में थाना भवन रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित था परन्तु वर्षों पूर्व निर्मित हुए भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका था तब शासन ने पुलिस थाने के लिए नवीन भवन स्वीकृत किया तथा राशि भी आवंटित की गई पूर्व में भवनों का निर्माण लोनिवि सहित अन्य विभागों के जिम्मे होता था तथा इन निर्माणों में होने वाली गुणवत्ता विहीन होने के कारण घटिया निर्माण पर उंगलियां उठाई जाती रहती थी तब पुलिस विभाग के अंतर्गत निर्मित होने वाले भवनों के लिए विभाग ने मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम को अस्तित्व में लाकर पुलिस भवनों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण की कवायद शुरू की गई जिससे बेहतर भवन निर्मित हो सकें। बताया जाता है विभाग के अंतर्गत निर्मित होने वाले भवनों के निर्माण का काम निगम द्वारा ठेकेदारों को सौंप दिया गया । तब निगम के ठेकेदारों ने भी निर्माणों की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण करना शुरू कर दिया । इसका जीता जागता उदाहरण तब सामने आया जब विगत दिनों हुई इस थाना भवन में शांति समीति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के गणमान्य लोग तो मौजूद थे ही साथ ही पत्रकार भी शामिल थे तब दिखाई दिया गया भवन के अंदर लगे टायल्स अनेकों जगह उखड़ चुके तथा भवन में जगह जगह दरारें दिखाई देने लगी वहीं नवनिर्मित भवन के पीछे की ओर तो दीवार का पलस्तर ही झड़ गया तथा ईंटें ही दिखाई देने लगी तब इस नवनिर्मित भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे अभी थाना भवनों को निर्मित हुए ज्यादा वक्त भी नहीं गुजरा था मात्र डेढ़ साल में कम वक्त में ही निर्माण की घटिया कल ई सामने आ गई इसी एजेंसी के जिम्मे उत्कृष्ट विद्यालय में हुऐ करोड़ो के निर्माणों पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं इसी दौरान करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सिविल अस्पताल भवन निर्माण का काम भी इसी एजेंसी को सौंपा गया है।
तब सिविल अस्पताल का भूमिपूजन करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभूराम चौधरी ने निर्माण एजेंसी से भवन निर्माण गुणवत्ता से परिपूर्ण निर्माण कार्य करने की आशा व्यक्त की थी इस अवसर पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर भी उपस्थित थे इस थाना भवन का उद्घाटन 26-जनवरी 2021 को स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के हाथों कराया गया था तब तत्कालीन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे तब इस निर्माण की गुणवत्ता के
गुणगान करते हुए निर्माण एजेंसी को सम्मानित कराया गया तथा सम्मान पत्र प्रदान किए गए थे तब से अब तक डेढ़ साल का वक्त भी नहीं गुजरा भवन की गुणवत्ता सामने आ चली।
इस मामले में शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीओपी श्रीमती अदिति बी सक्सेना का ध्यान आकृष्ट किया गया तो उन्होंने भी इस निर्माण पर कहा हमारे संज्ञान में है हमने इस भवन से संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्र लिखें है इस निर्माण की गुणवत्ता से सम्बन्धितो ने ऊपरी चमक दमक दिखाकर कलेक्टर एसपी सहित स्वास्थ्य मंत्री को भी अंधेरे में रखा गया ।जिसकी गुणवत्ता स्वयं नवनिर्मित थाना भवन डेढ़ साल से कम समय में ही अपनी स्थिति उजागर करने लगा है ।