मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रविवार प्रातः9 बजे से शाम 5 बजे तक 8 घंटे 132 केवी मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली क्षेत्र भर में गुल रहेगी।
विवि कंपनी मध्य क्षेत्र सांची के सहायक प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि रविवार को वरिष्ठ कार्यालय आदेशानुसार 132 केवी मे मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। इस कारण
सभी 33केवी फीडर, 33केवी आमखेड़ा,33केवी दीवानगंज,33केवी बेरखेड़ी, 33केवी सलामतपुर बन्द रहेगी जिसमे बेरखेड़ी, एवम उच्च दाब कनेक्श वेस्पन कारपोरेशन लिमिटेड , जीके केमिकल्स, नर्मदा फारेस्ट , हलाली डैम, मध्य भारत लिमिटेड दीवानगंज, गुलगाओं,ऐरन,नरोदा आमखेड़ा ,बाँसखेड़ा उचेर, गुलगाओं, सेमरा, मुदियाखेड़ा,मेंढकी,बेरखेड़ी, निनोद, कुल्हड़िया, बिल्लोरी, अंबाडी, सलामतपुर, सांची, रतनपुर, और भी आस पास के सभी गांव की बिजली बंन्द रहेगी बिजली प्रातः नौ बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बंद होगी ।उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस असुविधा से बचने सुनिश्चित समय के पूर्व बिजली समबंधी कार्य पूर्ण कर ले ।इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली न होने पर अधिकारी कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण फोन न करें ।उन्होंने बताया कि 132 केवी पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।