सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर
कहते हैं कि जो गैरों के लिए जीता है उनका जीना ही सार्थक , जो जनहित में, समाज सेवा में कार्य करते हैं, उनका नाम अमर हो जाता है इसी परिपेक्ष में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ संस्था के द्वारा डॉ निधि चंद्राकर उड़ान संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष के सौजन्य से राज्य भर के विभिन्न जिलो के समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, पत्रकार शिक्षकों का सम्मान किया गया इस दौरान महासमुंद राजनांदगांव कोंडागांव सारंगढ़ बिलासपुर दुर्ग रायपुर आदि विभिन्न जिला के उत्कृष्ट व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान सम्मान 2025 से नवाजा गया
इस अवसर पर पत्रकार ,समाज सेवी, शिक्षकों का सम्मान किया गया संस्था के संस्थापक संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं संस्था के अध्यक्ष मीना भारद्वाज चंद्राकर जी के कंधे से कंधा मिलाकर कर काम करने वाले साथी रूपेश तिवारी जी, राजेन्द्र चंद्राकर जी, अनिल शुक्ला जी, अभिमन्यु वर्मा जी पद्मावती साहु जी उपस्थित थे
सक्रिय पदाधिकारी परसराम साहु डॉ राजेंद्र पाटकर नारायण पांडे मोहित शर्मा विभिन्न जिला के पदाधिकारी प्रमोद कुमार कनौजे, सीमा साहू खूब लाल साहू ममता ग्रुप पांच किरण शर्मा लीनू चंद्राकर मेहता देवांगन महादेव प्रसाद जायसवाल योगेश्वर साहू दिनेश कुमार गौतम तुलसी साहू आदि उपस्थित रहे