मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
साधना और भक्ति का प्रतीक महापर्व नवरात्रि क्षेत्र में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालु नौ दिनों तक नौ रुपों में विराजित मां जगदम्बा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। प्रात: काल से ही माता के मठों में जल अभिषेक के लिए लंबी कतारें लग रही और शाम को पंडालो में माता के जयकारे गूंजते हैं गांव में खेड़ापति माता मंदिर,पुराने गुरुद्वारा मंदिर ,राम जानकी मंदिर और गुसाई मोहल्ला, ग्वाल चमेली यदि स्थानों पर माता रानी की प्रतिमा विराजित की गई। भक्तजन सुबह-शाम माता की पूजा-भक्ति कर रहे।
वहीं पंडालों में प्रतिदिन जन कीर्तन, रामायण पाठ घर घर कन्या भोज कराए जा रहे। शाम होते ही माता रानी के दरबार रंग-बिरंगी लाइटों से दरबार जगमग बना हुआ। शाम को माता की आरती और दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही। पहले ही दिन से लगातार क्षेत्र में चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें कई भक्तगणों ने भाग लेकर भक्ति का रस पिया है।

दीवानगंज के इंदिरा आवास कॉलोनी गुसाई मोहल्ला (गांधी मोहल्ला) में भक्तगणों ने शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कि हैं दीवानगंज के गोसाई मोहल्ला में हर साल भक्तगण शिव पार्वती जी की मूर्ति स्थापित करते हैं।
जो इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
वहीं बालमपुर तालाब के पास 15 फीट ऊंची काली जी की मूर्ति इस साल पहली बार स्थापित की गई है जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रोज सुबह शाम इस मूर्ति को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस साल क्षेत्र में कई जगह मनमोहक झांकी लगी हुई है। जहां पर भक्तगढ़ देर शाम तक दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।