रामभरोस विश्वकर्मा, ओबेदुल्लागंज/मंडीदीप रायसेन
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के लगभग सभी विद्यालयों के सामाजिक चेतना केन्द्रो एवं संकुल केन्द्रो पर मनाया गया,, इस अवसर पर साक्षरता रैली का आयोजन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था ओर साक्षरता के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया साथ ही 20 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में अधिक से अधिक असाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक लाने का दायित्व बच्चों को उठाना होगा आज इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई,, इसी कड़ी में आज 8 सितम्बर को शासकीय एकीकृत हाई

स्कूल बम्नई में राधे श्याम नमचूरिया ब्लॉक सहसमन्वयक साक्षरता,, परब चंद चौरे ब्लॉक सहायक साक्षरता,, हमीर सिंह मोहानिया,, प्राचार्य श्रीमती ज्योति सिंह,, संतोष प्रधान,, वीरेंद्र नागर,, श्रीमती राजकुमारी इरपाचे,, श्रीमती उषा राजपूत,,अतिथि शिक्षक यादव अनिल नागर शिक्षक ऋतिक एवं समस्त शाला परिवार ने एवं ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया !