मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भवानी चौक दीवानगंज जो की पंचायत कमेटी ट्रस्ट चौक भोपाल के अंतर्गत आता है। जिसमें 28 अगस्त से 6 सितंबर तक पर्यूषण महापर्व बड़े ही हर्ष उल्लास धूमधाम से मनाया गया। इस 10 दिवसीय आयोजन में उत्तम क्षमा,माजर्ब, आर्जव,शौच,सत्य,संयम,तप, त्याग,आकिंचन्य, ब्रह्मचर्य, धर्म की पूजा के साथ अनंत चतुर्थी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में शनिवार को शांति धारा राजकुमार जैन अंबाड़ी एवं श्री जी की फूलमाल महेश जैन ,अजय जैन देहरी परिवार द्वारा ली गई। प्रतिदिन भगवान का अभिषेक,शांतिधारा, और पूजा की गई ।

जैन मंदिर परिसर में पानी की व्यवस्था हेतु न शकुंतला जैन स्व.श्री शिखर चंद जैन परिवार के सदस्य संजय जैन,संजना जैन,अनिमेष ,आर्जव जैन संगीता जैन निवासी दीवानगंज के द्वारा कि गई। इस अवसर पर पुजारी सुरेश जैन,ने बताया कि समाज के द्वारा इनके कार्य की बहुत बहुत अनुमोदना की है। महेश जैन देहरी,अजय जैन,महेश जैन,विजय कुमार जैन,राजकुमार जैन, सुनील जैन ,मनोज अग्रवाल ,गिरजेश नायक सरपंच ,मुकेश साहू,नरेंद्र पाल सिंह,मंटू खंडेवाल आदि ने इनके पुण्य कार्य की सराहना की।