रायसेन ।रायसेन की सड़कों पर सावन में प्रारंभ किया गया कदंब वृक्षारोपण अभियान, भादों की रिमझिम में नई हरियाली का संकेत दे रहा है । बस एक कदम और… सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और रायसेन जिला विकास समिति द्वारा शुरू किए गए “बस एक कदम और…प्रकृति की ओर “अभियान का समापन रविवार को हुआ।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु राम चौधरी पूर्व मंत्री एवं विधायक, सांची, विशेष अतिथि श्रीमती सविता सेन नगर पालिका अध्यक्ष और राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष, भाजपा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी ने कहा,
“नगर और जिले के विकास के लिए जिला विकास समिति लगातार प्रयासरत है। चाहे जिले का विभाजन रोकने की पहल हो या सांची को बचाने की आवाज़—इस समिति ने ही सबसे पहले जनजागरण अभियान प्रारंभ किया। आज यह वृक्षारोपण अभियान उसी प्रतिबद्धता की एक बानगी है। जब कोई अच्छा काम करता है तो समाज का कर्तव्य है कि उसका मनोबल बढ़ाए। हम उसी भावना से आज समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।”
कदम-कदम पर कदंब लगाने का यह अभियान, हरियाली और विकास दोनों का प्रतीक बन गया है।
राकेश शर्मा ( भाजपा जिला अध्यक्ष ) ने कहा रायसेन जिला विकास समिति का उद्देश्य बहुत बड़ा है। रायसेन को सुंदर बनाना, हरियाली से युक्त बनाने का जो संकल्प लिया है आने वाली पीढ़ी 10 से 20 साल बाद पूछेगी कि किसने लगाए हैं तब रायसेन जिला विकास समिति का नाम सभी गर्व से लेंगे।
श्रीमती सविता जमना सेन ( नगर पालिका अध्यक्ष) ने कहा कि समिति ने कदंब के जो वृक्ष लगाए हैं, उनका संरक्षण और वृक्षों को पानी देने का काम अब नगर पालिका परिषद करेगी।
इस अवसर पर कदंब वृक्षों के संरक्षण के लिए राधेश्याम विश्वकर्मा, बारेलाल सूर्यवंशी, मुकेश यादव ,भूपेंद्र विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। हरीश मिश्र समिति अध्यक्ष ने घोषणा की कि सड़क किनारे लगे इन कदंब के वृक्षों का संरक्षण करने वाले, पानी देने वाले हरित क्रांति श्रमदानी को अगले वर्ष समिति द्वारा 5100/ रुपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। मंच संचालन संघर्ष शर्मा ने किया।
इस अवसर पर बृजेश चतुर्वेदी, बबलू ठाकुर , विनय चतुर्वेदी , दीपक थरोट,डॉ ए के शर्मा , नीलेंद्र मिश्र, मनोज कुशवाहा,
राजेन्द्र शुक्ला, पी के चावला , दिनेश अग्रवाल, समिति प्रवक्ता अमित ठाकुर , गिरजेश कुशवाहा , बृजभूषण तिवारी, आशीष चौरसिया , गोपाल साहू, हरि प्रसाद सोनी, विनीत रघुवंशी,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, सत्येन्द्र चौहान
जीतेंद्र शर्मा,मुकेश राठौर , रम्मू सेन , सहित सभी समिति सदस्य वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।