रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में वी.जे. स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नगर के सभी खेल प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती पर मुख्य अतिथि आशीष चंद्रवंशी एवं मिथलेश रघुवंशी द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन कर किया गया।
इस अवसर पर मंडीदीप एवं आसपास के क्षेत्र के सभी खेल शिक्षक एवं खिलाड़ियों ने सहभागिता की। वी.जे. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रिज़वान अली ने बताया कि खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी खेल जगत में आगे बढ़ रही है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।
कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक डॉ. नंदी सर, दिनेश दांगी, जीतू मेना, असीम खान, राम सर, नरेंद्र सर, नीरज लोवंशी, अंकित चौहान, पायल ठाकुर, दिया मंडल, पियूष लोवंशी सहित अन्य प्रशिक्षकों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में खेल प्रेमी सद्दाम खान एवं खेल प्रशिक्षक विराट मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने नगर में खेलों के प्रति उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार किया।