– ब्रह्ममुहुर्त से फेक्ट्री के सामने डट गए थे ग्रामीण
– प्रबंधन ने कहा चर्चा जारी जल्द होगा निराकरण
सुरेंद्र जैन धरसीवा
उद्योगों की ओर से लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे ग्रामीणों का आक्रोश अंततः शनिवार को फूट ही गया टेकारी मांढर मुरेठी व गिरौद के ग्रामीणों ने शारडा एनर्जी की दो फैक्ट्रियों के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखीं इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि वह ग्रामीणों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहा है
ग्राम पंचायत टेकारी के उपसरपंच हरीश कुमार धीवर सरपंच चन्द्रकांत वर्मा पंचगण श्रीमती गीता साहू श्रीमती दुर्गा साहू श्रीमती आरती धीवर खूबचंद धीवर श्रीमती मीना वर्मा श्रीमती चुकेश्वरी वर्मा हिरेन्द्र चतुर्वेदी श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर ओमप्रकाश सोनवानी श्री सोमन धीवर श्रीमती फुलेश्वरी कुरें राजेश्वर वर्मा आदि ने बताया कि अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन एवं फेक्ट्री का गेट बंद करने के पीछे का कारण फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा लगातार ग्रामीणों की उपेक्षा है ग्राम पंचायत टेकारी से लगे हुए उद्योग शारडा एनर्जी एंड पावर मिनरल्स से नाराजी का कारण है कि फेक्ट्री की ओर से सी.एस.आर. मद से ग्राम विकास के कार्य नही के करवाए जाते ग्रामीणों को स्वास्थय सुविधाओ का लाभ नहीं दिलाया जाता उच्च शिक्षा के होनहार छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नही दिया जाता है लाईन लुजर को नौकरी नहीं दिया जाता है कम्पनी में रिक्त पदों की जानकारी ग्रामीणों व ग्राम पंचायत को नही दी जाती है स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कम्पनी प्रशासन का रवैया दुर्भावनापुर्ण रहता है 15 से 20 वर्षों से ठेकेदारी में कार्यरत कर्मचारी को आज पर्यंत तक स्थायीकरण नही किया गया है यही कारण है कि ग्रामीण अब फेक्ट्री प्रबंधन के रवैए से नाराज हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

तहसीलदार टी आई ने किया समझाने का प्रयास
ग्रामीणों की मांग को लेकर जारी उनके धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे। टी आई राजेंद्र दीवान चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह कंवर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों एवं प्रबंधन से चर्चा कर समस्या का हल कराने के प्रयास में दिनभर लगे रहे
प्रबंधन ने कहा चर्चा हो रही
इस मामले में फेक्ट्री प्रबंधन से चर्चा करने पर सुरेंद्र लांजेकर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर प्रबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्दी समस्या का निराकरण हो जाएगा