शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
चिलचिलाती दोपहर की धूप और ब्लॉक परिसर के पास बेसुध हालत में पड़ा एक युवक मुंह से झाग निकल रहा था… शरीर सुन्न पड़ा था… और जिंदगी मानो दम तोड़ने को तैयार! तभी वहां से गुजरे कुछ जागरूक राहगीरों ने दिखाई इंसानियत और तुरंत डायल 100 को दी सूचना। सूचना मिलते ही बिना देर किए मौके पर पहुंचे डायल 100 के चालक राजा बाबू दांगी और सैनिक रामकिशन गोर दोनों जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को उठाया, डायल 100 वाहन में बिठाया और दौड़ा दिए सीधे सिविल अस्पताल बेगमगंज की ओर।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया, और समय रहते सही इलाज मिलने से युवक की जान बच गई!
राहगीरों का कहना था कि युवक बेहोशी की हालत में था… और मुंह से झाग निकल रहा था, ऐसे में अगर थोड़ी भी देर होती, तो एक अनमोल जान शायद नहीं बच पाती।
राजा बाबू दांगी और रामकिशन गोर की सजगता और सेवा भावना ने आज फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली ही नहीं करती, वो जिंदगी भी बचाती है।