मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज सहित आसपास के गांव मुस्काबाद, निनोद, बरजोरपुर ,नरखेड़ा, सरार ,कयामपुर, संग्रामपुर , गीदगढ़, कुलहड़िया, झुंडखोया सहित एक दर्जन से ज्यादा गांव में वन विभाग द्वारा अनाउंसमेंट करा कर ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि तेंदुआ का विचरण इन गांवों के पहाड़ों पर लगातार देखा जा रहा है।गांव वाले जंगल में जाने से पहले एक समूह बनाए इसके बाद जंगल में जाएं, समूह में लगातार बातचीत करते रहे, अपने पालतू जानवरों को अपने घर में बांधकर रखें, रात के समय जंगल में ना जाएं, कोई भी गांव वाला किसी भी प्रकार से तेंदुआ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना करें,अगर किसी को तेंदुआ दिखाई देता है तो वन विभाग को समय पर सूचित करें।

वन विभाग द्वारा नरखेड़ा पंचायत तालाब के पास तेंदुआ विचरण करने का एक बोर्ड भी लगा दिया है ताकि ग्रामीण तेंदुआ से सतर्क रहे। बता दें कि तेंदुआ का लगातार एक दर्जन से ज्यादा गांव में मूवमेंट देखा जा रहा है ग्रामीणों ने दो से तीन तेंदुआ देखने की पुष्टि की है। दो दिन पहले ही तेंदुआ ने अंबाडी पंचायत के गांव सत्ती में वैल को घायल कर दिया था तो उसके दूसरे ही दिन दो से तीन तेंदुआ नर खेड़ा के जंगल में दिखाई दिए थे।
नरखेड़ा पंचायत के चौकीदार चिरौंजी लाल लोधी ने बताया कि शनिवार रविवार देर रात 2 बजे दो तेंदुआ मुझे दिखाई दिए हैं एक तेंदुआ पहाड़ पर बैठा हुआ था तो दूसरा तेंदुआ पंचायत के पास बने तालाब पर पानी पी रहा था मैंने काफी देर तक बैटरी से उनके सामने रोशनी की ताकि वह जंगल में भाग जाए। लेकिन तेंदुआ 2 घंटे तक वहीं पर ही बैठा रहा। तेंदूए के दिखाई देने से आसपास के गांव में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है डर के मारे ग्रामीण अपने पालतू जानवरों को जंगल में भेजने से डर रहे हैं। क्षेत्र में अभी तक तेंदुआ 25 से ज्यादा पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है।
इनका कहना हे
हमने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है की कोई रात के समय जंगल में न जाए। पालतू जानवरों को अपने घर में बांधकर रखें क्योंकि जंगल में तेंदुआ का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।
– सतीश श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर दीवानगंज