शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
आज वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भेजने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका सीधा प्रसारण तहसील के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों , राजस्व कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों एवं किसानों देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विशेषरूप से एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार प्रमोद ऊईके, कृषि विस्तार अधिकारी डी.के. नायक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जाट, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, पार्षद गुलाब रजक एवं भाजपा जिला प्रतिनिधि कमल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में किसानों को योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।