सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
स्थानीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासन द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर चना एवं मसूर की उपज की तुलाई धर्मकांटे से कराए जाने की मांग की है। किसान संगठन के पदाधिकारी मुकेश धाकड़, गगन गौर, देवेंद्र सिंह, मनीष गौर, सौरभ, हिम्मत सिंह आदि किसान मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बताया गया है कि तोल कांटे से तुलाई में किसान परेशान होता है किसान कई घंटे लाइन में खड़े रहते है। यही नही किसान कम अनाज की तौल की शिकायत भी करते है। ऐसे में धर्मकांटे की तुलाई सही है। कलेक्टर ने किसान संगठन से जल्द ही समस्या हल करने का आश्वासन दिया है