सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की ग़ैरतगंज तहसील के क़स्बा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135 वी जयंती मनाई गई बाबा साहब के चित्र पर माल्या अर्पण कर फूल अर्पित किए कार्यक्रम ग्राम पंचायत गढ़ी के सभा कक्ष में आयोजित हुए कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गढ़ी भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल ग़ैरतगंज, एवं जन अभियान परिषद ने आयोजन किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांची विधायक डाक्टर प्रभूराम चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा रहे।
पूर्व मंत्री ने बाबा साहब के जीवन प्रकाश डाला उन्होंने कहा आज हम बाबा साहब की 135 वी जन्म जयंती देश दुनिया विशेष कर मध्य प्रदेश मे मना रहे है।
हमे बाबा साहब ने संविधान दिया ऊंच नीच ज़ात पात जैसे छुआ छूत जैसी बीमारी को समाप्त किया संविधान सभा के अध्यक्ष रहते हुए क़ानून लागू किया शिक्षा पर ज़ोर दैकर उसे ग्रहण करने पर ज़ोर दिया हम सबको बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है। बीजेपी ज़िला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहां बाबा साहब ने सभी समाजों को एक मार्ग पर चलने सामाजिक समरसता पर चलने का मार्ग दर्शित किया बाबासाहेब महान समाज सुधारक थे आपकी शख्सियत का ओर क़ाबलियत को देश ही नही पूरी दुनिया ने माना है हमे बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलना है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज पठ्या, ग्राम पंचायत गढ़ी,के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल भाजपा नेता भागचंद चौरसिया, रहे।
वही जन अभियान परिषद वीर्य द्वारा
प्रस्फुटन समितियां सीएमसीएल डीपी छात्र मेंटर्स नवांकुर आदि द्वारा मुख्य अतिथियों के साथ मनाई गई वरिष्ठ समाजसेवी आदि उपस्थित रहे विकासखंड समन्वयक दीपचंद मालवीय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर बाबा साहब के जीवन शिक्षा से परिचित उपस्थित जनों को कराया गया विशेष रूप से पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया, समाजसेवी मोहन जाटव, शिक्षक दीपक राज श्रीवास्तव, सुधीर चौरसिया ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में दरिया पटेल हरि नारायण धाकड, रिजवान खान जनपद प्रतिनिधि, नीरज चौरसिया देवी प्रसाद अहिरवार राकेश श्रीवास्तव रवि चौरसिया मोहन महेश्वरी, सैयद दाऊद अली पटेल, सचिव अभय सिंह गुर्जर, नन्दकिशोर अहिरवार, संजीव धाकड़ रोजगार सहायक बृजमोहन जाटव, रतन आदिवासी शाहिद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं ग्राम सभा की बैठक का विशेष आयुजन ग्राम पंचायत घड़ी के समाचार में हुआ।