बरेली रायसेन। जिले के बरेली तहसील में आने बाली घाट पिपरिया सेवा सहकारी समिति को कल भोपाल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित प्रवन्धक भास्कर शर्मा ने अमित शाह के हाथों लिया सम्मान प्रदेश की पांच सोसायटियों में आया नम्वर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि घाट पिपरिया सहकारी समिति के साथ पांच कम्पनियों ने किए एमओयू साइन अब धान , तुवर सहित अन्य जीन्स खरीद कर देगी
केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में सी.पी.पी.पी. के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक श्री विज्ञान लोढ़ा द्वारा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक श्री भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट एवं कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन हुआ। इसके साथ ही मैसर्स मशरूम वर्ल्ड अम्ब्रेला लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री समीर सागर द्वारा पैक्स सलामतपुर जिला रायसेन के समिति प्रबंधक श्री कुँवर सिंह दांगी के साथ नेपियर घास के कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी वितरित किए। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 120 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया। दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव श्री महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक श्री यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई दिया गया। साथ ही जन औषधि केन्द्र पैक्स कुआं जिला कटनी के समिति प्रबंधक श्री अजय कुमार नायक को ड्रग लाइसेंस प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन, केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ.आशीष कुमार भूटानी, अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री अशोक वर्णवाल और अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री उमाकांत उमराव उपस्थित थे।