जिला मुख्यालय सहित सभी भाजपा मंडल क्षेत्र में डॉक्टर अंबेडकरजी की जयंती पर हुए कार्यक्रम
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश
सी एल गौर रायसेन
जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व में मुख्य अतिथियों द्वारा भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।
आयोजित कार्यक्रम में सारगर्वित विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने भारत के संविधान की रचना कर हमें संविधान के बारे में चलने की राह दिखाई है हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर हमारे भारतीय संविधान की रक्षा करना और उसका पालन करना हम सभी का परम कर्तव्य है । श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही भारतीय संविधान का विरोध करते आ रही है, परंतु हमारी भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब के द्वारा निर्मित भारतीय संविधान का सम्मान करती है और समरसता की भावना के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली मऊ में है जहां बहुत बड़ा स्मारक एवं उनके नाम पर विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है जिसमें सुदूर क्षेत्र से छात्र-छात्राएं आकर अध्ययन कर रहे हैं,इसके अलावा उनका बहुत बड़ा स्मारक लंदन में भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में अगर हमारे भारतीय संविधान को किसी से खतरा है तो कांग्रेस पार्टी है जो संविधान का सम्मान के स्थान पर विरोध करते आ रही है, इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा हमारे भारत का संविधान हमारा स्वाभिमान है जिसे बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मैं आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन करता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि उनके द्वारा रचित संविधान का हमेशा पालन करें।
इस अवसर पर जयंती कार्यक्रम में मौजूद सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने विचार रखते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती है जिसकी मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि संविधान निर्माता बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलकर हमारे संविधान की सदैव रक्षा करना और पालन भी करना है उन्होंने कहा कि उन्होंने जाट पात से ऊपर उठकर हमेशा सभी के लिए समानता के रूप में कार्य किया है और देश-विदेश में नाम रोशन किया है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, राकेश तोमर, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, राजेश पंथी, बृजेश चतुर्वेदी, कन्हैयालाल सूरमा, आदित्य शर्मा, गिरधारी लाल शाक्य, जीतू ठाकुर, बबलू ठाकुर, सी एल गौर, देवेंद्र यादव, प्रदीप दीक्षित, रघुवीर मीणा, हेमलता रघुवंशी, नरेंद्र पटेल, मोहन चक्रवर्ती, बृज बिहारी मिश्रा,जगदीश अहिरवार, ब्रज विश्वकर्मा, राकेश मालवीय, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर भाजपा अध्यक्ष आदित्य शर्मा ने किया।
अंबेडकर जयंती पर इन कार्यक्रमो में शामिल हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा
जिला मुख्यालय रायसेन के अलावा साचेत मंडल के ग्राम नकतरा, देव नगर मंडल, गढ़ी एवं गैरतगंज नगर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रमों में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा शामिल हुए एवं सभी कार्यक्रमों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए कार्य भाजपा कार्य कर्ताओं को बाबा साहब द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अवगत कराया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा का सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। डॉक्टर अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं के समक्ष भाजपा के पदाधिकारी एवं कर्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।