उवेश खान सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन से पाइप चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचते हुए करीब 5 लाख 61 हजार रुपये की कीमत के 84 पाइप और एक ट्रक बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, जल जीवन मिशन की पाइपलाइन से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी थी। ऐसे में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर सुल्तानगंज थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक तेजतर्रार टीम बनाई गई, जिसने चोरों को उनकी औकात याद दिला दी।
इस टीम में एएसआई अमृतलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह, सुरेश टांडिलकर, आरक्षक संजय देवल, पंकज अवस्थी, गजेंद्र सिंह, दीपक विश्वकर्मा और सोविंद सिंह शामिल रहे, जिन्होंने मिलकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की पक्की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और ग्राम तोड़ा गौतमिया (जिला सागर) निवासी पहलवान चढ़ार (42 वर्ष) और ग्राम खिरेंटी (जिला रायसेन) निवासी प्रेमसिंह कुशवाहा (28 वर्ष) को रंगे हाथों धर लिया। दोनों आरोपी पाइपों से भरा ट्रक लेकर निकलने की फिराक में थे।
थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि 24 पाइप ग्राम बिचौली पिपलिया से ट्रक में भरते समय जब्त किए गए, जबकि आरोपियों की निशानदेही पर 60 पाइप ग्राम बरखेड़ी, थाना बेगमगंज से बरामद किए गए।
पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ पाइप चोरों के लिए सबक है, बल्कि यह भी साबित करती है कि अगर अपराध करोगे, तो कानून का डंडा पीछे-पीछे आएगा ही आएगा!