सुरेंद्र जैन धरसीवा
सांझ ढलते ढलते अचानक मौसम में आए बदलाव ने धरसीवां सहित आसपास के ग्रामीणों को हलाकान कर दिया.अंधड़ के साथ औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के उद्योगों की काली राखड़ वायु के साथ आसपास के गांवों ओर घरों के अंदर तक पहुंच गई साथ ही दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप्प होने से लोग परेशान हैं।