सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसीवां जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्हरा के शमशान घांट में अचानक आधा दर्जन गौवंश की मौत का मामला प्रकाश में आया है.एक साथ आधा दर्जन गौवंश की मौत की खबर सुनते ही गोरक्षक स्थानीय ग्रामीण ओर उरला पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भारी मात्रा में पुराना पशुआहार पड़ा हुआ दिखा जिसे गौवंश ने खाया है.प्रथम दृष्टया उसी को खाने से गौवंश की मौत की संभावना जताई जा रही है.टी आई उरला बीएल चंद्राकर का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतना अधिक एक्सपायरी पशु आहार आखिर किसने वहां डंप किया साथ ही मृत्यु की वजह एक्सपायरी पशु आहार ही है या कुछ ओर इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.फिलहाल पुलिस ने गौरक्षकों की मदद से सभी गौवंश का विधिवत अंतिम संस्कार करा दिया है