सुरेंद्र जैन धरसीवा
बेतरतीब ढंग से बनी सांकरा से सिमगा की अंडरब्रिज विहीन सिक्स लाइन पर फिर सुबह सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक दुपहिया सवार महिला की मौत हो गई.दुपहिया सवार महिला रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी जैसे ही वह सांकरा स्थित दिलबाग के सामने से सर्विस रोड से सिक्स लाइन की ओर बढ़ने लगी तभी टाटीबंध की ओर से आ रहे तीव्र रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे पहियों की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई उसके साथ दो मासूम बच्चों में एक गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था 112पर जब स्थानीय ग्रामीण दुर्गा बंजारे को कोई रिस्पांस नहीं मिला तब न्यूज 24 संवाददाता ने धरसीवा थाना में सूचना दी तब मौके पर 112 पहुंची और तड़प रहे बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि जब सिक्स लाइन नहीं बनी थी तब यहां हादसे न के बराबर होते थे।सिक्स लाइन बनने के साथ सांकरा में अंडरब्रिज का निर्माण न होने से यह खूनी लाइन में तब्दील हो गई,सांकरा से सिल्तरा तक सिक्स लाइन के पूर्व ओर पश्चिम दिशा में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां और गांव होने से प्रतिदिन हजारों मजदूर ओर ग्रामीण जान हथेली पर लेकर सिक्स लाइन पार करते हैं और दुपहिया से अपने काम से रायपुर व धरसीवा की ओर जाते हैं जो अंडरब्रिज के अभाव में आए थे दुर्घटना का शिकार होकर असमय जान गंवाते हैं.सांकरा के ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे बाबजूद शासन प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं।