Let’s travel together.

रायसेन नगर सहित जिले भर में धूमधाम के साथ मनाया गया मां अंजनी के लाल हनुमंत लाल का जन्मोत्सव

0 32

हनुमान मंदिरों पर कही सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ तो कहीं महाआरती, भजन कीर्तन, भंडारों के हुए आयोजन

सी एल गौर  रायसेन

जिला मुख्यालय सहित जिले भर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मां अंजनी के लाल श्री हनुमंत लाल का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के वातावरण में सभी हनुमान मंदिरों पर मनाया गया।

 

इस अवसर पर अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिरों पर सुबह से लेकर दोपहर तक लगी रही मंदिरों पर सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन एवं महा आरती के आयोजन संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने हनुमान मंदिरों पर पहुंच कर धर्म का लाभ उठाया एवं महाप्रसादी में भाग लिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर के गंज बाजार स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का सामूहिक आयोजन किया गया वहीं बालाजी सरकार को 56 प्रकार के भोग लगाकर महाप्रसादी चढ़ाई गई ।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं भजन गायक,हिउस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने महा आरती कराई,जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया । इसके पश्चात नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं परोपकारी सोनी परिवार के मिथिलेश सोनी मनोज सोनी एंड कंपनी की ओर से भक्तों को महाप्रसादी का वितरण कराया गया और शुद्ध घी के मालपुआ की प्रसादी वितरित की गई, बालाजी सरकार का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शाम के समय सामूहिक भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचे। इसके अलावा पुरानी बस्ती के बावड़ीपुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर जन्मोत्सव के उपलक्ष में महा आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम संपन्न हुए वही नगर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर पर भी सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों की खासी भीड़ लगी रही महा आरती एवं महाप्रसादी पानी के लिए बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मंदिर स्थल पर पहुंचे और श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन लाभ लिए, रात्रि के समय भी यहां मंदिर स्थल पर भजन कीर्तन के आयोजन एवं महा आरती की गई।

इसी क्रम में नगर के गोपालपुर स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर स्थल पर भी भक्तों की काफी भीड़ नजर आ रही थी, सुबह के समय महा आरती का आयोजन किया गया इसके पश्चात प्रसारी का वितरण भक्तों के लिए किया, रात्रि के समय यहां भजन कीर्तन सुंदरकांड के आयोजन संपन्न हुए। नगर के चोपड़ा मोहल्ला स्थित श्री हनुमान मंदिर पर भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में महा आरती, महा प्रसादी वितरण भजन कीर्तन का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया। इसके साथ ही नगर के खुन खुन बाग वाले श्री हनुमान दादा के दरबार में बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया सुबह के समय मां आरती संपन्न हुई इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया यहां मंदिर स्थल पर चल रहे श्री राम महायज्ञ में धर्म प्रेमियों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर एवं यहां चल रही श्री राम कथा को सुनकर धर्म का लाभ उठाया। जिले के सुप्रसिद्ध छींदधाम स्थित बालाजी सरकार के मंदिर, सिहोरा वाले राम रसिया दरबार एवं पठरिया धाम वाले बालाजी सरकार के दरबार में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बालाजी सरकार के दर्शन लाभ लेने के लिए पहुंचे।श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए मंदिरों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया था, रात्रि के समय सभी हनुमान जी के मंदिर रोशनी से जगमगाते हुए दिखाई दे रहे थे, शहर में जिधर देखो उधर हनुमान मंदिर स्थलों पर जय जय श्री राम, श्री सीताराम, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड के

आयोजन एवं अखंड रामायण पाठ की गूंज सुनाई दे रही थी श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा शहर श्री राममय हो गया है। इसके अलावा बात करें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की तो गांव-गांव में निर्मित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिरों पर कहीं अखंड रामायण पाठ तो कहीं सुंदरकांड और भजन कीर्तन के आयोजन महा आरती और महाप्रसादी वितरण के कार्यक्रम से लेकर भंडारों का आयोजन किया गया।कुल मिलाकर मां अंजनी के लाल श्री हनुमंत लाल के जन्मोत्सव पर जिले भर में सभी हनुमान मंदिरों पर धूमधाम के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं हजारों की तादात में धर्म प्रेमियों ने बालाजी सरकार के दर्शन लाभ लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पौने तीन करोड़ की लागत से बना नाला बना राहगीरों की मुसीबत,सडको पर डाली मिट्टी     |     गर्मी की छुट्टियों सहित पूरे सत्र 60 दिन नहीं बजेगी स्कूल की घंटी,होगा डेढ़ माह का ग्रीष्म अवकाश     |     आधी रात को जिले भर में बूटो की आवाज से थर्र-थर्र कांपे अपराधी     |     बिजली के पोल से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर गंभीर, दो घायल,पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला     |     बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 30 अप्रेल को     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |     पोषण पखवाड़ा 2025:सिलवानी के कोलुआ आंगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता और पोषण गतिविधियों का आयोजन     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811