Let’s travel together.

हनुमान जयंती पर विशेष::सूबेदार को घोड़े ने बताया था सिद्ध हनुमान जी का पता

0 83

 –घोड़े पर सवार होकर पहुचे थे हनुमान जी

सुरेंद्र जैन धरसींवा

श्रीराम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन कहते हैं जिसके पीछे कारण भी है कि वह अपने भक्तों के संकट हरते हैं हनुमान चालीसा में अपार शक्ति है जो सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करता है हनुमान जी को याद करता है उसके जीवन मे होने वाली घटनाओं से वह स्वयं इस सत्य को जान लेता है कि हनुमान जी और हनुमान चालीसा में कितनी शक्ति है भले विज्ञान इस सत्य को न माने लेकिन जो स्वयं महसूस करते हैं उन्हें किसी विज्ञान के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती शनिवार 12 अप्रेल को हनुमान जयंती है तो चलिए हम उन सिद्ध हनुमान जी के इतिहास को जानने का प्रयास करते हैं जिनका पता एक घोड़े ने सूबेदार को बताया था।
बात उन दिनों की है जब भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था अग्रेजों के कुशासन काल के समय धरसीवा से 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित कोल्हान नाला के पास झाड़ियों में सिद्ध हनुमान जी की प्रतिमा मौजूद थी। जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। एक दिन एक दुर्घटना दुर्घटना के सिलसिले में थाना के जांच प्रभारी सुबेदार सोनूलाल मिश्रा व हवलदार सत्यनारायण तिवारी घटनास्थल का मौका मुआयना करने घोड़ा से कोल्हान नाला पहुंचे। उन्होंने घोड़े को नाले के समीप चारा चरने के लिये छोड़ दिया
घटनास्थल का मौका मुआयना कर सूबेदार व हवलदार जब वापस आने के लिए घोड़ा के पास गये, तो घोडा वहां से तस से मस न हो। वह वहीं अड़ने लगा। घोड़ा बार बार मानो जैसे कुछ बताने का प्रयास कर रहा हो, तब सूबेदार व हवलदार ने चारों तरफ देखा। उन्हें श्रीराम भक्त संकट मोचन हनुमान दद्दा की मनोहारी प्रतिमा दिखाई दी।
हनुमान जी की प्रतिमा में इतना आकर्षण इतना तेज की सूबेदार और हवलदार कुछ समय तक तो बिना पलक झपकाए देखते ही रहे। उसके बाद फिर दंडवत प्रणाम किया। वह हनुमान जी की मुर्ति को वहां से किसी तरह निकाले। उसको घोड़े पर विराजित किये। हनुमान जी की मनोहारी प्रतिमा को धरसीवा पुलिस थाना के सामने नीम के वृक्ष के नीचे विराजित किये। कुछ समय बाद भक्तों ने उस स्थान पर छोटा सा मंदिर बनवा कर हनुमान जी की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की।

भक्तो के संकट हरते हैं हनुमान जी
धरसीवा पुलिस थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर में विराजित संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी सभी भक्तों के संकट हरते हैं। इस मंदिर में विराजित हनुमान जी का इतिहास लगभग आठ दशक पुराना है
कोल्हान नाला के समीप से जब से हनुमान जी घोड़े पर सवार होकर आए तभी से यह स्थाब भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र हैं।

आठ दशक से कर रहे विशेष श्रंगार
संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाले उनके भक्त लगभग आठ दशक से हर मंगलवार ओर शनिवार को चमत्कारिक प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करते आ रहे है

हनुमान मित्र मंडली करती है विशाल भंडारा
धरसीवा ही नहीं अपितु आस-पास के ग्रामीण जनों की भी अटूट आस्था इस मंदिर ओर हनुमान जी के प्रति है। हनुमान जी के परम भक्तों ने हनुमान मित्र मंडली बनाई है, जो हर साल हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाती है। पुलिस थाना सहित सभी भक्तों के सहयोग से यहां विशाल भंडारा कर प्रशाद वितरण होता है। इस दौरान सुबह से लेकर रात तक भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है।
तैयारियां युद्ध स्तर पर

शनिवार 12अप्रेल को हनुमान जयंती भक्ति भाव से मनाने की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |         |     हाथों में क्रॉस और मुंह से बाइबिल के संदेश देते हुए ईसाई समाज ने निकाली रैली     |     पौने तीन करोड़ की लागत से बना नाला बना राहगीरों की मुसीबत,सडको पर डाली मिट्टी     |     गर्मी की छुट्टियों सहित पूरे सत्र 60 दिन नहीं बजेगी स्कूल की घंटी,होगा डेढ़ माह का ग्रीष्म अवकाश     |     आधी रात को जिले भर में बूटो की आवाज से थर्र-थर्र कांपे अपराधी     |     बिजली के पोल से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर गंभीर, दो घायल,पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला     |     बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 30 अप्रेल को     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811