रायसेन । ग्राम ध्वाज , विकासखंड बेगमगंज – रायसेन की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी कु. प्रगति दुबे दिनांक 1 से 12 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना एवं दिनांक 13 से 24 अप्रैल 2025 तक पेरू में आयोजित विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है । कु. प्रगति वर्तमान में अर्जेंटीना में है जहाँ उनकी इवेंट 9 एवं 10 अप्रेल को होगी ।
उल्लेखनीय है कि कु. प्रगति दुबे प्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम पुरस्कार से राज्य शासन द्वारा सम्मानित की गई हैं एवं दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को मा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा कु. प्रगति को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर प्रदेश के जल संसाधन विभाग में नियुक्ति पत्र सौंपा गया था ।
पूर्व में कु. प्रगति ने जूनियर विश्व-कप सहित 7 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है ।
कुमारी प्रगति के देश की टीम में चयनित होने पर जिला कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861