बरेली रायसेन। भाजपा स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए अपील की है वे पार्टी को मजबूत करें। समाज के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा-सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। बुधवार दिनांक 9 अप्रेल 2025 को शिवा गार्डन बरेली में भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन किया जाएगा। मंत्री पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा एक विशाल पार्टी बन पाई है। उन्होंने बताया कि आज देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है।