मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम जमुनिया में रामनवमी पर राम जानकी खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के 25 से 30 गांव के ग्रामीण सम्मिलित होकर मंदिर में विराजमान भगवान के दर्शन किए और मेले का आनंद उठाया। यहां मेला कई वर्षों से लगता चला रहा है। जमुनिया के ग्राम वासियों ने बताया है कि हमने इस मेले को कई पीढ़ियों से देखते चले आ रहे हैं। हमारे पूर्वज भी राम जानकी खेड़ापति हनुमान मंदिर पर मेला लगवाते चले आए हैं। हर साल मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर मेले का आयोजन होता है। मेला रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक चलता है। इस मेले में दो राईयों द्वारा पूरी रात नृत्य होता है। हर साल दो राई नृत्य राम जानकी खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति जमुनिया द्वारा लाई जाती है। इस साल भी लाई गई थी।