आर्यिका संघ ने प्यासी गाय को पिलाया कमंडल का जल
सुरेंद्र जैन धरसीवा
समाधिस्थ परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्न 105 अखंडमती आर्यिका रत्न अभेद मति माताजी आर्यिका रत्न ज्ञानमती माताजी का मंगल पद विहार डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ से तिल्दा नेवरा की ओर जारी है इस दौरान सांकरा से धरसीवां की ओर विहार के दौरान आर्यिका संघ ने चिलचिलाती धूप में प्यासी खड़ी काली गाय को अपने कमंडल का जल पिलाया तो लोग देखकर आर्यिका संघ के जीवदया धर्म की सराहना करने लगे
सोमवार 7अप्रैल को आर्यिका संघ का मंगल विहार रायपुर के फाफाडीह जैन मंदिर से सांकरा की ओर हुआ सांकरा में आहार व सामायिक उपरांत धरसीवा की ओर विहार हुआ आर्यिका संघ का रात्रि विश्राम धरसीवां शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ है मंगलवार को धरसीवां से तिल्दा नेवरा की ओर विहार होगा
आर्यिका संघ के साथ मंगल विहार में आनंद रानू जैन कुरा वाले फाफाडीह सिंघई आशीष जैन गीदम वाले सांकरा नीलेश जैन हर्षू जैन अनुभव जैन आदि विहार में सामिल हुए।