मंत्री राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल होगें मुख्य अतिथि
कमल याज्ञवल्क्य बरेली रायसेन
बरेली तहसील के ग्राम अहमदपुर में रविवार को भव्यता के साथ भगवान् श्रीराम का पावन प्राकट्य पर्व पूरे वैदिक विधान के साथ मनाया जाएगा। अहमदपुर के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस धर्म महोत्सव के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल होगें। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल यहां भगवान् श्रीराम के अद्भुत चरित्र पर अपने विचार भी सभी से साझा करेंगे। यह जानकारी श्रीराम जन्म महोत्सव से जुड़े समाजसेवी घनश्याम सिंह रघुवंशी सहित ग्रामीणों ने देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे खरगोन से दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अहमदपुर में आयोजित होने वाले भव्य श्रीराम जन्म महोत्सव की तैयारियां सभी गांववासियों के सहयोग से पूरी कर ली गईं है।
श्रीराम जानकी मंदिर में होगा प्रभु श्रीराम का अभिषेक
अहमदपुर के श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम नवमी के महापर्व पर रविवार को दोपहर में भगवान् श्रीराम के दिव्य बालरूप का वैदिक विधान से पूजन- अभिषेक करके जन्म महोत्सव की शुरुआत होगी। समाजसेवी घनश्याम सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को रात आठ बजे से भगवान् श्रीराम से संबंधित लोकगीत-लोकनृत्य का कार्यक्रम शिवपुरी के गायक देशराज नरवरिया गीता राजपूत एण्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी क्षेत्र वासियों से इस भव्य महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।