मंदिर दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने पीछे से मारी टक्कर ,5 वर्षीय बालक सहित बुजुर्ग की मौत 6 घायल
रायसेन। के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। अमरावत के पास हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं।
हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। घायलों की पहचान रेखा (25), सुशीला बाई (50), दौलत भाई (45), पानबाई (40), समृद्धि (8) और प्रियंका (11) के रूप में हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।