पूरे देश में लागू होना चाहिए जिन शासन – मंत्री पटेल
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
ग्राम समनापुर स्थित आचार्य विद्यासागर जीवरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला में मुनि क्षमा सागर गो ग्रास भंडार गृह का लोकार्पण क्षेत्र की विधायक एवं प्रदेश सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दयोदय महासंघ अध्यक्ष प्रेमचंद जैन के द्वारा की गई ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में गोग्रास भंडार गृह का लोकार्पण एवं आचार्य विद्यासागर के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात बच्चियों के द्वारा मंगलाचरण एवं मुख्यातिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात गौशाला को हमेशा सहयोग करने वाले सेवाभाभी व्यक्तित्व के धनी लोगों का
गौशाला समिति एवं मंत्री पटेल के द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही गौशाला परिवार के द्वारा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को मांग पत्र सोपा गया।इसी दौरान अखंड जिला जैन परिषद के द्वारा समिति का विस्तार करते हुए नवीन पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
अपने उद्बोधन में मंत्री पटेल ने कहा कि जब भी मैं किसी जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होता हूं एवं जैन समाज की परंपरा , रीति , रिवाज एवं
धर्म के प्रति लगन देखता हूं तो मुझे लगता है पूरे देश में जिन शासन लागू हो जाना चाहिए। क्योंकि जैन समाज में हिंसा , झूठा , चोरी , कुशील , परिग्रह को त्याग कर जीवन जीने की कला सिखाई जाती है यही जैन धर्म है। वहीं उन्होंने गो ग्रास भंडारण का लोकार्पण करते हुए कहा मुझे बहुत अच्छे से याद है सबसे पहले विधायक निधि की जो चिट्ठी लिखी गई थी वह गौशाला के लिए लिखी गई थी। वहीं उन्होंने कहा सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है बस मेरा कहना यह है जिस काम के लिए राशि ली जाती है वह राशि उसे काम में यदि इस्तेमाल हो तो ज्यादा बेहतर है। मुझे खुशी है पूर्व में मैंने गो ग्रास के लिए 5 लाख की राशि विधायक निधि से दी थी। समिति ने मेरी राशि का सदुपयोग करते हुए मुझे यहां बुलाकर यह दिखा दिया कि आपके द्वारा दी जाने वाली राशि का सदुपयोग हुआ है। इस दौरान मंत्री पटेल ने पुनः गौशाला के लिए 5 लाख की राशि की और घोषणा की है।
कार्यक्रम के अंत में कुल गौरवी परिवारो का सम्मान भी किया गया इस दौरान उन दम्पतियों को सम्मानित किया गया जिनके यहॉ सिर्फ बेटिया है।
बता दे कि 1997 में प्रारंभ होने वाली इस गौशाला में वर्तमान में 400 से अधिक गोवंश पशु है गौशाला समिति के द्वारा पशुओं की सेवा करते हुए लगभग 3 दशक होने वाले हैं इस दौरान समिति को समाज के साथ-साथ अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के द्वारा भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। समिति के द्वारा यहां पर पशुओं की सेवा के सथ-साथ उन पशुओं की सेवा भी की जाती है जो घटना दुर्घटना के दौरान अंग भंग या घायल हो जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में बातसल्य भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष हीरेंद्र मालवीय , पवन रघुवंशी , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश बवेले , श्रीमती प्रभा ब्रिज गोपाल पटेल , गोपाल बासल , चंद्र कुमार जैन , अजय जैन , अवनीश पालीवाल , अनिल कुमार जैन , शिखर चंद जैन , पवन सिंघई, ऋषभ जैन , संजय बांसल , अंकित मनाली , राजेश खपड़िया , सहित सिलवानी , गैरतगंज , बेगमगंज , बाड़ी, मंडीदीप आदि से समाज बंधु शामिल हुए ।