मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
इस समय रायसेन ज़िले में कई पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन बन रहे हैं। ताकि आंगनवाड़ी में बैठने वालों बच्चों को भवन की सुविधा मिल सके। इसी के तहत सच्ची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमरा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। यहां भवन 11 लाख 21 हजार रुपए से बनकर तैयार होगा। इसका कार्य तेजी से चल रहा है। यह भवन पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा के समीप बन रहा है।
बता दे कि आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर आंगनबाड़ी भवन नहीं है। कई आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन चल रही है। या कई टूटे-फूटे भावनो में आंगनबाड़ी के बच्चे बैठ रहे हैं। इसी के मध्य नजर रायसेन जिले में अब नए भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। अब आंगनवाड़ी में बैठने वालों बच्चों को नए भवन की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी

आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए जनसंख्या मानकों के आधार पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आम तौर पर, ग्रामीण-शहरी इलाकों में 400-800 की आबादी पर एक आंगनवाड़ी केंद्र खोला जा सकता है। इसके बाद 800 के गुणन में एक और आंगनवाड़ी केंद्र खोला जा सकता है।
आंगनवाड़ी की शुरुआत भारत सरकार ने साल 1975 में की थी। इसका मकसद था कि बच्चों में कुपोषण और भूख कम हो. यह एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम का हिस्सा है। आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन और पक्के भवनों के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।