Let’s travel together.

नहीं थम रहा सडक निर्माण विवाद,सीएमओ ने अडंगा लगाने वालों के विरुद्ध भेजा पुलिस को पत्र

0 61

 देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

वार्ड न 11 मे करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सडक निर्माण में शुभारंभ के बाद से ही अतिक्रमण के कारण विवादास्पद रहा है हालांकि अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया गया था परंतु जैसे ही निर्माण शुरू हुआ फिर विवादों के घेरे में आ गया ।इस मामले में सीएमओ द्वारा निर्माण में अडंगा डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस को पत्र भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 11 मे काछीकानाखेडा से नागौरी तक लगभग सवा किमी लंबे सीसी रोड निर्माण जो लगभग डेढ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया जाना है लगभग दो माह पूर्व इसका भूमिपूजन हुआ था तब यह रोड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से विवाद में घिर गया तब मामला अतिरिक्त तहसीलदार के दर तक पहुंच गया तब तहसीलदार नियति साहू ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवा दिया गया था तथा निर्माण भी शुरू हो चुका था परंतु जैसे जैसे निर्माण आगे बढता वैसे ही फिर यह निर्माण विवादास्पद हो गया ।इससे यह विकास की गाड़ी थम गई ।अब इस सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध प्रसासनिक स्तर पर सीएमओ नप रामलाल कुशवाहा ने बाधक बनने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस को पत्र लिखा है पत्र मे कहा गया है कि वार्ड नं11 मे काछीकानाखेडा से नागौरी सीसी रोड एवं नाली निर्माण मे गोविंद कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन मार्ग पर पत्थर डालकर निर्माण में अवरोध डाला जा रहा है इस सम्बंध में पूर्व में भी सम्बंधित व्यक्ति को समझाइश दी जा चुकी है तथा नप कर्मचारियों द्वारा भी समझाया गया परन्तु वह निर्माण में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं एवं निर्माण ठेकेदार से झगडा एवं अभद्रता की जा रही है जिससे शासकीय कार्य बाधित हो रहा है ।उक्त बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाये ।जिससे इस नगर में होने वाले विकास को आगे बढाया जा सके तथा सडक निर्माण पूरा हो सके ।

इस मामले में इनका कहना है
हम सीएमओ सा से बात करते हैं हमनें पहले अतिक्रमण हटवा दिया था अब अगर ऐसी कोई बात है तो हम उसको हल करवा देगें ।

नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची

 

वार्ड नं11 मे निर्माणाधीन सीसी रोड निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध हमने कार्यवाही को लेकर पत्र भेज दिया है ।

-रामलाल कुशवाहा सीएमओ नप सांची

सीसी रोड निर्माण को लेकर नप से पत्र मिला है हमने नगर परिषद को कार्य करने का कहा है तथा हम निर्माण स्थल पर पुलिस भेज देगे एवं बाधा उत्पन्न करने वाले को समझाइश दी जायेगी ।नहीं मानता है तो शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

-नितिन अहिरवार थाना प्रभारी सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811