– क्षेत्रीय विधायक को दिया धन्यवाद
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के गीदगढ़ पंचायत के गांव गीदगढ़ टोला तक आजादी के 75 साल बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी थी। ग्रामीण 75 साल से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। बारिश के समय ग्राम वासियों को खासी परेशानियां उठाने पड़ती थी अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या कोई डिलीवरी की समस्याएं आए तो उनको खटिया पर लेटा कर दीवानगंज अस्पताल या भोपाल विदिशा हॉस्पिटल तक पहुंचाना पड़ता था। गिदगड गांव में 400 वोटर है। जबकि जनसंख्या 1000 के लगभग है। इसके बावजूद भी गांव में रोड की समस्या 75 साल से बरकरार थी।

गांव में कई जनप्रतिनिधि बने मगर किसी ने भी इस गांव तरफ ध्यान नहीं दिया था। 75 साल के संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने अब रोड देखा है। ग्रमीणों के लंबे संघर्ष के बाद डेढ़ साल पहले गीदगढ़ के सरपंच लीला किशन की कड़ी मेहनत के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा सड़क स्वीकृत कराई गई थी जो अब बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गई है। अब ग्रामीणों को पक्के मार्ग तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। यहां सड़क गीदगढ़ से ग्राम गीदगढ़ टोला तक 2 किलोमीटर की सड़क 3 करोड़ 42 लाख रुपए लागत से बनी है।
मैं 2 साल से इस रोड को बनवाने के लिए काफी परिश्रम कर रहा था अब जाकर रोड बनकर तैयार हुआ है। हमारे क्षेत्रीय विधायक की कृपा से या रोड मंजूर हुआ है अब ग्रामीणों को आजादी के 75 साल के बाद रोड की सुविधा मिलने लगी है।
लीला किशन अहिरवार ग्राम पंचायत ग़ीदगढ़