मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में रविवार को विद्या की देवी, मां सरस्वती का पावन पर्व बसंत पंचमी बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
संस्था प्राचार्य टीडी मेश्राम ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। पंडित मोनू आचार्य द्वारा मंत्रोचार के साथ विधिवत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कराई गई। मां सरस्वती के चरणों के सामने यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ के समाप्त होने पर सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रीति कहार, ममता पासी, अरविंद चौरसिया, बहादुर सिंह नायक, मनोज पवार, मानसिंह यादव, आशीष ढिमरी, राजेश कुशवाह, श्रीमती निधि जैन, गोपाल अहिरवार,मलखान मालवीय,प्रशांत सोनी, पल्स, अनिकेत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामबासी मौजूद रहे।