-छात्र-छात्राएं कर रही है वार्षिक पेपर की तैयारीया, वही 10वीं 12वीं की 25 फरवरी से होगी परीक्षा प्रारंभ
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो रही है। 9 वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी जबकि 11 वीं की परीक्षाएं सोमवार यानि 3 फरवरी से शुरू हो रही है। टाइम टेबल के मुताबिक 9 वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी वही 11 वीं की परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक होंगी।
9 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 05 फरवरी से 22 फरवरी के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित कर सकते हैं। 11 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 01 फरवरी से 22 फरवरी के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित कर सकते हैं। शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।
बोर्ड का आदेश की विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9:30 बजे पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 9:45 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी क प्रवेश न दिया जाए। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व सुबह 9:50 बजे विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व सुबह 9:55 बजे प्रश्नपत्र वितरित किया जाएगा।
11 वीं की परीक्षा के लिए विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 1:45 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व प्रातः 1:50 बजे विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रातः 1:55 बजे।प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे।
नवमी व ग्यारहवीं की परीक्षा के पश्चात दसवीं बोर्ड और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी प्रारंभ होगी जो 25 मार्च तक चलेगी