रायसेन। वन विभाग द्वारा न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा की जाती रही है, बल्कि जंगली जानवरों का अस्तित्व भी बचाया जा रहा है। इसी के तहत ज़ी न्यूज़ के वार्षिक कार्यक्रम उड़ान 20-25 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा रेंजर बेगमगंज अरविंद अहिरवार को अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
रेंजर अरविंद अहिरवार द्वारा रायसेन जिले का नाम रोशन करने पर उन्हें रायसेन वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह, एसडीओ सुधीर पटले, रेंज ऑफिसर प्रवेश पाटीदार, बृजेंद्र तिवारी सहित वन विभाग के डिप्टी रेंजर्स, नाकेदार और पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।