सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
भारतीय जनता पार्टी मंडल ग़ैरतगंज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का एक दल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुआ गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के लाल क़िले मे झंडा वंदन के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्पीच को सुनेंगे मोदी जी ओर अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित चर्चा कर ज्ञापन सौंपेंगे दिल्ली जाने वाले बीजेपी नेताओं में भागचंद चौरसिया गढ़ी, देवी सिंह यादव उड़दमऊ, हाकम सिंह पटेल कऊला, चरण सिंह लोधी घाना, संतोष गुर्जर बाड़ेर, ओमकार लोधी टेहरी, एवं नारायण सिंह दिल्ली रवाना हुए इनका स्वागत गैरतगंज नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश कुमार मिंटू सिंघाई पार्षद कृपाल श्रीवास्तव, हरिकृष्ण गौर, हरिनारायण धाकड़ सहित बीजेपी नेताओं ने गढ़ी में सरपंच सैयद मसूद अली पटेल उपसरपंच बृजेश जाटव, ने दल को रवाना किया