शिक्षित एवं संस्कारवान बन भारत को विश्वगुरू बनाने में निभायें सहभागिता – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विद्यार्थी शिक्षित एवं संस्कारवान बनकर भारत को विश्वगुरू बनाने में अपनी सहभागिता निभायें। हम विश्व को परिवार मानते हैं और हम में विश्वगुरू बनने की सामर्थ है अत: सभी के समन्वित प्रयास से ही भारत विश्वगुरू का स्थान प्राप्त करेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मॉडल स्कूल रीवा में 7 करोड़ 9 लाख रूपये लागत से निर्मित आडिटोरियम एवं परिसर के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह आडिटोरियम विद्यालय के लिये सौगात है। इस विद्यालय की प्रतिष्ठा पहले से ही रही है। यहां प्रवेश पाने वाले छात्र सौभाग्यशाली हैं। शिक्षकों के समर्पण एवं निष्ठा से यहां के छात्र संस्कारित हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों में मानवीय गुण विकसित करें। क्योंकि बिना संवेदनशीलता व मानवीय गुणों एवं संस्कारों के जीवन अधूरा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने संस्कार व संस्कृति को न भूलें तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें एवं नशा छोड़ने के लिये लोगों को जागरूक करें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्कूल के आडिटोरियम में साउंड सिस्टम, उत्कृष्ट बैठक व्यवस्था और मॉडल स्कूल ग्राउंड में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि मॉडल स्कूल में आडिटोरियम सहित प्राचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, लायब्रोरी, सहित ई एवं एफ टाइप क्वार्टस, प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण कराया गया है। आडिटोरियम की बैठक क्षमता 500 है। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेयसहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।