– शिवपुरी में कड़ाके की ठंड जारी, सुबह 10 बजे तक छाया कोहरा
– कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को पाले से बचाव की दी सलाह
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कड़ाके की इस ठंड के बीच आज सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण हाइवे पर दृश्यता कम थी जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी रही । शिवपुरी में ठंड और कोहरे के बीच न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रवि सीजन की फसलों को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी है कि पाले से बचाव के लिए खेतों में आवश्यक उपाय करें। कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी, वैज्ञानिक और कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किसानों को खेतों में जाकर पाले से बचाव को लेकर आवश्यक सलाह भी दी जा रही है।
कृषि विज्ञान केंद्र ने दी सलाह-
इस समय रवि सीजन में जिले में गेहूं, सरसों और चने की फैसले बोई गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट और कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा छाने के चलते कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कृषकों को फसलों को पाले से बचाव को लेकर आवश्यक सलाह दी है। शिवपुरी कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकेश भार्गव ने बताया कि इस समय ठंड का दौर जारी है। कोहरा भी छाया हुआ है इसलिए किसान वर्ग खेतों में पाले से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करें। किसानों को किसी तरह की सलाह लेनी हो तो वह कृषि विज्ञान केंद्र पर और कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह लें।
किसान भी सतर्क-
वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि वह पाले से आवश्यक बचाव कर रहे हैं। जिले के ऐंचवाड़ा ग्राम के किसान रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस समय ठंड ज्यादा है और कोहरा भी पड़ रहा है पाले की संभावना बहुत है। इसलिए वह आवश्यक कदम उठा रहे हैं और खेतों के आसपास धुआं और अन्य आवश्यक उपाय कर रहे हैं।