महिलाएं सरपंच प्रतिनिधि को साथ में लेकर पहुंची थाने.थाना में दिया ज्ञापन, कहां हमारे ग्राम में बिक रही है अवैध शराब
तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
बम्होरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुप्ती हमीरपुर की महिलाएं गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पहुंची बम्होरी थाना, थाने में दिया ज्ञापन कहां हमारे ग्राम में धड़ले से बिक रही है अवैध शराब, महिलाओं के ज्ञापन को तत्परता से लेते हुए पुलिस ने आनंन फानन में मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति के साथ प्लेन के15 क्वार्टर जप्त किए,साथ ही वैधानिक कार्रवाई की गई।
ग्रामीण इलाकों में शराब ने इस कदर अपनी पैठ जमा ली है कि इसकी चपेट में युवा भी आ रहे है. इसका मुख्य कारण यह है कि गांव में चल रही है अवैध शराब की बिक्री…इसी वजह से इन्हें आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।
महिलाओं को कहना है गांव में ही शराब मिलती पीने वाले तो पहले दूसरे गांव जाते थे अब गांव में ही शराब मिल रही है पीते हैं और गाली गिलोज करते..जिसे घरों में लड़ाई होती हे।
आज सरपंच प्रतिनिधि लखन पटेल को साथ में लेकर बम्होरी थाना में ज्ञापन सौंपा है,ताकि पुलिस जल्द से जल्द हमारे ग्राम की शराब बंद करवाए,पुलिस और आबकारी विभाग को इन पर शख्त कार्रवाई करने की आवश्कता है..देखना होगा कि शराब ग्रामीण इलाकों में बंद होगी या यूं ही गोरख धंधा चलता रहेगा।