गुना से गौरव शर्मा के साथ जन्मेश चंदेल की रिपोर्ट
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई।
अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को पहले नोटिस दिया गया। नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर मौके पर नायब तहसीलदार श्री सुनील वर्मा द्वारा पूरे राजस्व अमले को लेकर तहसील कुंभराज के ग्राम बडौद में शासकीय भूमि पर बनी 7 दुकानों की जमींदोज की कार्रवाई पूरी कराई गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 25 लाख मूल्य की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया