अभिषेक असाटी बक्सवाहा
मंडी क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल मैच शाहगढ़ T.C.C. और बकस्वाहा के बीच खेला गया,

टूर्नामेंट में मुख्यअतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे जी,कांग्रेस मण्डलम अध्यक्ष मनोज प्रजापति, वरिष्ठ कोंग्रेसी अम्बिका पाटकर जी उपस्थित रहे टूर्नामेंट कमेटी ने मुख्यअतिथियों का स्वागत किया तदउपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।

शाहगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 80 रन बनाए। बकस्वाहा की टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 81 रन की जरूरत थी, लेकिन बकस्वाहा के बल्लेबाज इस चुनौती का सामना नहीं कर पाए और मैच को बेहद रोमांचक तरीके से 1 रन से हार गए। इस जीत के साथ शाहगढ़ ने सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम के रूप में अपनी जगह बनाई।