Let’s travel together.

रायसेन की  रामलीला :: सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध की लीला का हुआ आकर्षक मंचन

0 161

प्रेम के वशीभूत होकर भगवान राम ने भीलनी शबरी के झूठे बेर खाए

सी एल गौर  रायसेन

ऐतिहासिक श्री रामलीला में शुक्रवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध की आकर्षक लीला का मंचन किया गया। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार भगवान राम लक्ष्मण वन गमन करते हुए किष्किंधा में पहुंचते हैं और वह यहां भीलनी शबरी के यहां प्रेम के वसी भूत होकर पहुंचते हैं भगवान राम लक्ष्मण को पाकर शबरी का खुशी का ठिकाना नहीं रहता भगवान को आसन पर बैठाती है और मीठे-मीठे बेर भगवान को खिलाती है भगवान राम भी शबरी के प्रेम के वसीभूत होकर बड़े प्रेम के साथ उसके बेर खाते हैं इसी दौरान भगवान राम शबरी से नवधा भक्ति के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं इसके पश्चात सबरी भगवान राम को सीता का पता बताने के लिए किष्किंधा का पता बताती है इस प्रकार से राम लक्ष्मण किष्किंधा ऋषिमूख पर्वत पर पहुंचते हैं । इधर है समाचार सुग्रीव को मिलता है तो सुग्रीव उनका पता लगाने के लिए हनुमान जी को भेजते हैं हनुमान जी ब्राह्मण का रूप धारण कर भगवान राम लक्ष्मण के समक्ष पहुंचते हैं यहां आपस में एक दूसरे से परिचय होता है और भगवान राम हनुमान जी को अपना सेवक मानते हुए आगे चलने के लिए कहते हैं इस प्रकार से किष्किंधा के राजा सुग्रीव के पास हनुमान जी राम लक्ष्मण को ले जाते हैं और यहां प्रेम पूर्व के सुग्रीव और भगवान राम के बीच मित्रता होती है ।

सुग्रीव माता सीता का पता बताते हैं। इसी दौरान सुग्रीव ने भगवान राम से कहा कि हे प्रभु मैं यहां बड़ा दुखी रहता हूं मेरा बड़ा भाई बाली मुझे परेशान करता है तो भगवान राम सुग्रीव को बाली से युद्ध करने के लिए भेजते हैं परंतु वाली भंसाली था और सुग्रीव को परास्त कर देता है । इधर भगवान दोनों का युद्ध देखते हैं बाली और सुग्रीव की सूरत एक जैसी थी इसलिए उनको पहचानना मुश्किल था फिर सुग्रीव को बुलाकर भगवान राम उसके गले में माला पहना देते हैं जिससे पहचान हो सके और एक वृक्ष की आड़ में होकर जब बाली सुग्रीव से युद्ध करता है तो तभी मौका पाकर भगवान राम अपना बाद चला देते हैं और इस प्रकार से रामलीला मैदान में इस आकर्षक प्रसंग की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।

रामलीला में शनिवार को होगी लंका दहन प्रसंग की आकर्षक लीला

रामलीला समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा लंका दहन प्रसंग की आकर्षक लीला का मैदानी मंचन किया जाएगा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811