मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड की कई पंचायतो में जन कल्याण शिविर का आयोजन अलग-अलग दिन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत ग़ीदगढ़ में गुरुवार को जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तेज शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवाकर उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर हितग्राही को लाभ पहुचाया जा रहा हैं । आज ग़ीदगढ़ पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर आयोजन के मौके पर गीदगढ़ पंचायत सरपंच लीला किशन अहिरवार ,सचिव हेमेंद्र तिवारी सहसचिव बृजेश मालवीय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद लिए जिन्होंने सभी ग्रामीणों के आवेदन पत्र लिए है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861