परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई नई पंचायतो को मिली नए पंचायत भवन निर्माण की सौगात, विधायक देवेंद्र पटेल ने किया भूमि पूजन
तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की सौ वी जन्म जयंती पर सिलवानी विधानसभा के बम्होरी क्षेत्र की नई ग्राम पंचायत को भवन निर्माण का भूमि पूजन किया हाल ही में जो ग्राम दूसरे पंचायत में जुड़े थे उन ग्रामों की जनसंख्या के आधार पर नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया नई ग्राम पंचायत बनने के साथ ही प्रशासनिक आधार पर पंचायत भवन निर्माण के लिए 37-37 लाख रुपयों की स्वीकृति की गई है, वही सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल ने इन नई पंचायत के ग्राम रामगढ़, छीतापार,खैरी जयपुर, रोसरा घाटी! पहुंच कर पंचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
सर्वप्रथम स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की चित्र पर फूल माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दीवहीं रामगढ़ पंचायत में भूमि पूजन के पश्चात कालापाठा ग्राम की महिलाओं ने विधायक पटेल को ज्ञापन दिया कहां हमारे ग्राम में 40 घर की बस्ती है लेकिन बिजली नहीं है पानी नहीं है, विधायक पटेल ने आश्वासन दिया जल्द ही नया ट्रांसफॉर्म बिजली की व्यवस्था की जाएगी…! वहीं खैरी जयपुर के ग्रामीणों ने कहा हमें आप ने पंचायत भवन निर्माण की सौगात दी,आप का आभार ग्राम में आठ वी तक स्कूल है..दस वी तक किया जाए,और बच्चों के लिए एक खेल मैदान भी.. विधायक ने कहा इस का भी प्रयास करते है.
साथ ही महिलाओं के लिए अनेकों ग्रामपंचायत में करतौली गणेश मेला के शुभ अवसर पर भजन सामग्री भी श्री विधायक जी प्रदान करेंगे
विधायक ने सचिव सरपंचों को भी हिदायद दी कि कोई भी ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन या चिंकी परियोजना के जल से वंचित न रहे जिससे लोगों को पीने तथा सिंचाई के लिए पानी मिल सके और जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास में नाम नहीं है उन्हें जोड़ने का भी सचिव सरपंच को निर्देश दिए
श्री विधायक ने कहा कि सिलवानी विधानसभा में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने देगे भले ही सरकार हमारी नहीं है लेकिन जनता के हित के सारे कार्य पूर्ण किए जाएंगे
श्री पटेल के साथ में जिलापंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र पूरी मंडल अध्यक्ष टीकम पटेल मंडल सेक्टर प्रभारी सुभाष शर्मा राजा धर्मवीरशाह चुनेटिया, लखन पटेल निम्नापुर सरपंच प्रतिनिधि, विश्वनाथ पटेल कुंडाली,गंबर पटेल, महेंद्र पटेल, बाबू रजक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन नेमा पवन सोनी भरत पटेल बक्सी पंचायत सचिव सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे