श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का तृतीय दिवस
सुरेंद्र जैन धरसीवां
महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड की ओर से समीपी ग्राम सोडरा के नवनिर्मित श्री राधा भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस बुधवार को परम पूज्य आचार्यश्री विष्णु प्रसाद दीक्षित जी ने कहा कि अपना वही है जो हमें ईश्वर की ओर ले जाए
आचार्यश्री ने आगे की गुरु हो तो देव ऋषि नारद जी जैसा गुरु न हो शुक्राचार्य जैसा प्रहलाद ध्रुव आदि को नारद जी भगवान से मिला दिया लेकिन जब वामन बलि के पास जाते हैं तो शुक्राचार्य बलि को दान देने से रोकते हैं
आचार्यश्री ने आगे कहा कि भाई हो तो विभीषण जैसा लात खाकर भी विभीषण रावण से कहते हैं आप श्री राम की शरण में जाओ इसी में तुम्हारा हित है आगे आचार्यश्री ने कहा कि भाई न हो रावण जैसा जो भाई ईश्वर की ओर भेजे उसे मारे
आगे आचार्यश्री ने बताया कि पिता हो तो श्री ऋषभ देव जी जैसा पुत्र ज्ञानी तपस्वी है फिर भी उन्हें साधना के लिए प्रेरित करते हैं पिता न हो हिरण्यकशिपु जैसा प्रहलाद भक्ति करते हैं तो उन्हें मारता हैं मां हो तो सुमित्रा जैसी जब राम वन जाने लगे तो लक्ष्मण ने पूंछा मां मुझे क्या आज्ञा है तो मां सुमित्रा ने कहा लक्ष्मण जहां राम रहें उन्हें अपना पिता दशरथ समझना भावी सीता को मां सुमित्रा समझना ओर जिस जंगल में श्रीसीता राम रहें उसे जंगल नहीं अयोध्या का राज समझना लक्ष्मण जल्दी जाओ कही तुम्हारे भैया राम दूर न चले जाएं एक क्षण को भी अपने पुत्र का भगवान से वियोग नहीं चाहती मां न हो केकई जैसी जो राज्य के लिए राम भरत का विछोह करा दिया
पति भी वही है जो अपनी पत्नी को जगत पति से जोड़ सके अर्थात जो ईश्वर से हमारा संबंध करा दे वहीं अपना है।
*पूर्व विधायक भी हुई सामिल*
श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में दिनों दिनों भक्तों की अपार भीड़ उमड़ने लगी है बुधवार को पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा भी शामिल हुई ओर उन्होंने कथा सुनने के बाद आचार्यश्री के दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया
इसके अलावा कथा में मुख्य रूप से आयोजक बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ईश्वर प्रशाद अग्रवाल महेंद्रा स्पंज के मनोज अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल दीपेश अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल एवं महेंद्रा स्पंज के वॉयस प्रेसिडेंट संजीव सिंह परिहार जीएम विजय जैन जीएम अखिलेश पाठक एजीएम महेंद्र कुमार निगम मुख्य रूप से मौजूद थे परीक्षित में सोहनपुरी गोस्वामी श्रीमती श्यामा गोस्वामी मुख्य रूप से शामिल हुए
श्रीमद भागवत कथा में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति चमेली बलराम साहू उपसरपंच प्रमोद निषाद पंच एवं सहयोगी सोहनपुरी गोस्वामी सुरक्षा अधिकारी गिरधारी सिंह
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861