रायसेन। जिले के महिला थाना अंतर्गत 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे पुलिस कस्टडी में आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दअरसल जनवरी 2024 में सिलवानी के ग्राम मेहगवां कला में अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था । जिसमे पुलिस ने सघन जांच करते हुए पकड़े गए आरोपी दुष्कर्म पीड़िता एव उसके भ्रूण का DNA सैम्पल लिया गया था। जिसमे रिपोर्ट मैच होने के बाद बीती शाम सिलवानी पुलिस ने उसी गांव के रहवासी विजय रामदास महाराज उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया था।
आरोपी को आज मौके पर जांच के लिए ले जाया गया था। जहां टॉयलेट जाने के दौरान उसने जहरीली वस्तु खा ली थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सिलवानी से रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रायसेन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई। जिसके बाद जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने खूब हंगामा किया। एसपी रायसेन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्यूडिशियल जांच कराने के निर्देश दिए है। मृतक आरोपी का अब सुबह जिला अस्पताल के डाक्टरो की पैनल से पीएम कराया जाएगा। जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। इस दौरान जिला जज ने जेएमएफसी जज को जांच के लिए नियुक्त किया हैं। जो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे।